जिले में बेरोजगारी भत्ता हेतु अब तक कुल 4608 आवेदन प्रस्तुत

आवेदकों द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्रों का किया जा रहा है सत्यापन जाँजगीर-चाँपा 19 अप्रैल 2023/ राज्य शासन की महत्त्वाकांक्षी बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ लेने हेतु जिलेे में अब तक कुल 4608 आवेदकों ने अपना आवेदन प्रस्तुत किया है।जिले में अब तक कुल बेरोजगारी भत्ता हेतु पंजीकृृत हितग्राहियों की संख्या 4608 जिसमें से स्वीकृती की अनुशंसा 1608, कुल स्वीकृत आवेदन पत्र 1204 , कुल अस्वीकृत आवेदन पत्र 484 है। राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ के शिक्षित बेरोजगारों को 01 अप्रैल 2023 से रूपये 2500 प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने की योजना की स्वीकृति किया गया है। उक्त योजना के तहत आवेदक को आनलाईन आवेदन करना है ,जिला जांजगीर चांपा में बेरोजगारों के आनलाईन प्राप्त आवेदनों को सत्यापन हेतु ग्रामीण क्षेत्रो में 5 से 6 ग्राम पंचायतों के बीच 1 कलस्टर सेंटर बनाया गया है इस प्रकार ग्रामीण क्षेत्रो में कुल 86 कलस्टर सेंटर सह सत्यापन केन्द्र बनाया गया है एवं इसी प्रकार नगरीय क्षेत्रो में 5 से 6 वार्डो के बीच 1 कलस्टर सेंटर बनाया गया है। बेरोजगार आवेदको के द्वारा आनलाईन किये गये आवदेन में पंजीकृृत मोबाईल नम्बर पर सत्यापन टीम के द्वारा सत्यापन के लिये सत्यापन सह परीक्षण स्थलों का नाम एवं उपस्थित होने का दिनॉंक की सूचना टेक्स मेसेज से सूचित किया जाता है। आवेदक को सत्यापन हेतु आमंत्रित तिथि को मूल में आवेदन पत्र, छ.ग.मूल निवास प्रमाण पत्र, दो वर्ष पूर्व का पंजीयन प्रमाण पत्र, 10वी व 12वी की अंकसूची, आय प्रमाण पत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजो के साथ उपस्थित होकर सत्यापन कराना होगा। सत्यापन सह परीक्षण उपरांत पात्र आवेदको को माह अप्रैल से बेरोजगारी भत्ते की स्वीकृति संबंधित जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकाय द्वारा जारी की जायगी। जिन आवेदको का बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत हुआ है उन्हे बेरोजगारी भत्ते की राशि सीधे उनके बैंक खाते में 2500 (दो हजार पॉंच सौ रूपये) रोजगार विभाग द्वारा प्रतिमाह अंतरित की जायेगी। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर जिला रोजगार अधिकारी श्री मलिक जायसवाल 7974099539 एंव संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी , मुख्य नगरपालिका अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।