Uncategorizedचाम्पा जांजगीर
ग्राम पंचायत बिरगहनी चांपा के देवाटन मोहल्ले के निवासियों ने दिया जिले के खाद्य अधिकारी को ज्ञापन,,
ग्राम पंचायत बिरगहनी चांपा के देवाटन मोहल्ले के निवासियों ने दिया जिले के खाद्य अधिकारी को ज्ञापन,,
जाने पड़ते हैं 3 किलोमीटर राशन सामग्री लेने ,,क्षेत्र के किसी नेता को नहीं है सरोकार ,,कई बार मांग चुके हैं अपना अधिकार ,,मांग पूरी नहीं होने पर ग्राम वासी करेंगे उग्र आंदोल,,पढ़े पूरी खबर

ग्राम पंचायत बिरगहनी चांपा के आश्रित देवाटन मोहल्ला जो कि ग्राम पंचायत बिरगहनी से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर है लग भग 350 राशन कार्ड धारी निवासरत है 5 वार्ड है । इनके द्वारा कई बार ग्राम पंचायत एवम जिला प्रशासन को आवेदन दिया गया किंतु आज पर्यंत तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर आज जिले के खाद्य अधिकारी को ज्ञापन सौप कर अपनी मांग रखी ।
