Uncategorized

कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा दीवान परिवार में श्रीमद भागवत 1 जनवरी से कथा प्रारंभ , पंडित पद्मेश शर्मा होंगे के कथा वाचक ,

चांपा. नगर के रेलवे स्टेशन स्थित शांति नगर में गौरवग्राम ग्राम अफरीद के सुप्रसिद्ध प्रधानपाठक रहे ब्रम्हलीन.पं रघुनाथ धर की धर्मपत्नी श्रीमती कमला दीवान के वार्षिक श्राद्ध निमित्त श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन शांति नगर चांपा स्थित निजनिवास में रखा गया है जिसमे कथा वाचक आचार्य श्री पद्मेश शर्मा कृपा पात्र शिष्य पूरी शंकराचार्य जी महाराज (चांपा वाले) होंगे।कथा सोमवार 1 जनवरी 2024 को कलश यात्रा के साथ गौरी-देवपूजन से प्रारंभ होगा.मंगलवार 2 जनवरी शुकदेव आगमन परीक्षित जन्मकथा,बुधवार 3 जनवरी ध्रुव चरित्र भरत चरित्र,4 जनवरी प्रहलाद चरित्र,शुक्रवार 5 जनवरी राम चरित्र,कृष्ण जन्मोत्स्व, शनिवार 6 जनवरी कृष्णलीला,रूखमणी विवाह,रविवार 7 जनवरी सुदामा चरित्र सोमवार 8 जनवरी परिक्षित मोझ चढ़ोत्तरी, मंगलवार 9 जनवरी तुलसी वर्षा,हवन सहस्त्र धारा के साथ कथा विश्राम व बुधवार 10 जनवरी वार्षिक श्राद्ध होगा।नगर एवं क्षेत्रवाशियो से बड़ी संख्या में समिलित होकर कथा श्रवण करके पुण्य की भागीदार बनने की अपील पुत्र प्रो. बंशीधर दीवान,इंजी विनयधर दीवान एवं दीवान परिवार अफरीद ने की हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button