धार्मिक
मनोकामना पालकी यात्रा आज दिनांक : 6 नवम्बर 2025 को समय : सायं 5:00 बजे से स्थान : डीडवानिया कॉम्प्लेक्स के सामने, चांपा जय मां वैष्णो देवी यात्रा सेवा समिति की तैयारी पूर्ण

जय मां वैष्णो देवी यात्रा सेवा समिति, चांपा (छत्तीसगढ़)
के तत्वावधान में अमित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन – मां वैष्णो देवी, अयोध्या ,हरिद्वार, मथुरा, वृंदावन यात्रा का शुभ आयोजन किया जा रहा है।
मां वैष्णो देवी माता रानी की मनोकामना पालकी यात्रा
नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली जाएगी।थाना चौक ,कदम चौक होते हुए सादर बजार , राधाकृष्ण मंदिर होते हुए मोदी चौक डिडवानिया कॉम्प्लेक्स में पालकी यात्रा का समापन होगा। पालकी यात्रा में अपनी मनोकामना अर्जी सभी श्रद्धालुगण लगा सकते है।
आयोजन समिति ने आम जनों को इस पालकी यात्रा में शामिल होने की अपील की हैं।




