चाम्पा जांजगीर
हमारी छत्तीसगढ़ महतारी की प्राचीन संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखने और जनमानस तक पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ स्वर्णकार समाज महिला मंडल चांपा द्वारा सामूहिक भोजली विसर्जन का आयोजन हुआ संपन्न,,,

नाग पंचमी के दिन पूजा पाठ करके विधि विधान से भोजली उगाया गया 10 -11 दिनों तक उनकी सेवा की गयी, हल्दी पानी से इन्हें सिंचित किया गया ,अंधेरे कमरे में विशेष देख रेख में रखने के बाद,
रक्षाबंधन के दूसरे दिन भोजली महारानी को अंधेरे स्थान से बाहर निकाल पूजा पाठ किया गया , राकेश ज्वेलर्स सोनारपारा में स्वर्णकार समाज की सभी महिलाएं एकत्रित हुई वहां भोजली महारानी की कीर्तन भजन से सेवा की , सभी ने सामूहिक पूजन अर्चन वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया, फिर भोजली महारानी को विसर्जन करने की विनती की सभी मातृ शक्तियों ने उन्हें शिरोधार्य किया
सभी महिलाएं सामूहिक रूप से राकेश ज्वेलर्स सोनारपारा से कीर्तन भजन करते हुए डोंगा घाट पहुंचकर पूजन अर्चन कर भोजली विसर्जन किया, वहां अगले साल इस आयोजन को भव्य रूप से को मनाने का संकल्प लिया