चाम्पा जांजगीर
चांपा नगर विकास हेतु अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे नगर वासी जब तक मांगे पूर्ण नहीं होगी तब तक चलेगा धरना आंदोलन

,तहसील कार्यालय चांपा के सामने आज 26.04.2023 से विकास तिवारी ,प्रदीप नामदेव , पवन यादव ,मुकेश सिंघानिया,संतोष सिंग मनीष सेन, ने चांपा नगर हित के लिए अपनी दो सूत्रीय प्रमुख मांग को ले कर धरना पर बैठ गए है चांपा नगर के जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है ।विदित हो कि शासन प्रशासन को जन हित के लिए कई बार पत्राचार कर अपनी मांग रखी और ज्ञापन भी दिए पर प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं करने के पश्चात आज नगर वाशी धरने पर बैठने मजबूर हो गए ।धरना का आज प्रथम दिवस है।