चांपा नगर में उपनयन संस्कार इस वर्ष 29 एवं 30 अप्रैल को , होगा विभिन्न आयोजन, 30 अप्रैल को निकलेगी भव्य शोभा यात्रा । पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा बटुकों का पंजीयन

चांपा नगर में भगवान परशुराम जयंती (अक्षय तृतीया) के पावन अवसर पर उपनयन संस्कार एवं शोभा यात्रा के रूप में विगत 30 वर्षों से भी अधिक प्रति वर्ष मनाया जा रहा है हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान परशुराम भवन में 29-30 अप्रैल को उपनयन संस्कार एवं शोभा यात्रा निर्धारित किया गया हैं।
भगवान परशुराम ब्राम्हण युवा संगठन के तत्वाधान में होगा निम्न आयोजन ,,
29 अप्रैल को शायं 4 बजे बटुकों का एकत्रीकरण पूजन एवं संस्कार प्रक्रिया प्रारंभ एवं रात्रि भोजन
30 अप्रैल को 6 बजे त्रिमुंडन, 9 बजे ब्राह्मण भोजन, 10 बजे भिक्षाटन, दोपहर 12 बजे भोजन, 3 बजे उत्कृष्ट विद्यार्थियों एवं भवन के दान दाताओं का सम्मान, 5 बजे शोभायात्रा, 7 बजे अतिथि द्वारा चौंक में ध्वजा पूजन एवं भगवान परशुराम जी का महाआरती उपरांत प्रसाद वितरण एवं समापन।
उपरोक्त कार्यक्रम चांपा में निर्धारित किया गया है । उक्त आयोजन की जानकारी ब्राम्हण संगठन के प्रमुख पंडित पुरूषोतम शर्मा ने दी।
