वृक्ष हमारे पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए अत्यन्त आवश्यक हैं हमें नियमित तौर पर वृक्षारोपण के साथ साथ उसके संरक्षण और देखभाल भी करना चाहिए उक्त बात समाज सेवी शिवाजी राव इंग्ले ने कही और मझली तालाब चांपा में किए वृहद वृक्षा रोपण

चांपा शहर के मंझली तालाब के किनारे में मंदिर निर्माण कर आस पास के चित्र में शिवाजी राव इंग्ले के कुशल नेतृत्व में वृक्षा रोपण किया गया । हमारे जीवन में वृक्ष का इतना महत्व है कि वृक्ष के बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। जीवन शक्ति प्रदान करने वाली ऑक्सीजन हमें वृक्षों से ही प्राप्त होती है। यदि ऑक्सीजन ना हो तो सभी जीव घुट घुट कर मर जाएगा। प्रकृति पर नियंत्रण और जीवन शक्ति को बनाए रखने के लिए वृक्ष का लगाना आवश्यक हो गया है। शिवा जी राव इंग्ले की मित्र मण्डली रक्त दान के साथ साथ बहुत सारे सामाजिक आयोजन भी करती है । अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने में निम्न समाज सेवियों का विशेष योगदान रहा


शिवाजी राव इंगले , बिट्टू यादव , संदीप यादव , छोटू यादव , पवन यादव,पिंटू थवाईत , पड्डू केवट, किसन केवट , नितेश देवांगन, लव यादव ,माधव, बंटी यादव, लल्ला यादव