
चांपा दशहरा आयोजन समिति का बैठक हुआ़ संपन्न आम नागरिक से लेकर डॉक्टर और और प्रबुद्ध नागरिक हुए सामिल इस वर्ष का आयोजन रहेगा विशेष ,,,जबलपुर की मशहूर जगराता गायिका जिया खान ,बाली ठाकरे रहेंगी विशेष आकर्षण का केंद्र
चांपा, विगत वर्षो के भाती इस वर्ष भी दशहरा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है अन्य वर्षो से अलग इस वर्ष 3 रावण का पुतला दहन होगा ।आयोजन समिति लगातार बैठक की आयोजन कर रही हैं जिसमे नगर के सभी वर्ग के लोगो का रुचि इस वर्ष ज्यादा दिखाई दे रहा है। आयोजन समिति के सभी लोगो ने प्रमुखता से पंडित पुरुषोत्म शर्मा जी की बात सुनी और समर्थन दिया। सुनील साधवानी जी ने समिति की पूरी बात रखी जिसे सभी लोगो ने समर्थन किया ।