Uncategorizedचाम्पा जांजगीर
अंडर 23 क्रिकेट का ट्रायल 13 जून को जांजगीर हाई स्कूल में ,,,,

अंडर 23 क्रिकेट का ट्रायल 13 जून को जांजगीर में
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार जिला क्रिकेट एसोसिएशन जांजगीर चांपा के द्वारा अंडर 23 क्रिकेट का ट्रायल हाई स्कूल मैदान जांजगीर में 13 जून को प्रातः 6 ,30 बजे होने जा रहा है। जिला में इस वर्ग के क्रिकेट खिलाड़ियों को भाग लेने की अपील की है।
आयु नियमो के प्रकार जो 1 सितंबर 2000के पूर्व जन्म लेने वाले और 31 अगस्त 2004 के बाद जन्म लेने वाले खिलाड़ी इसमें पात्र नहीं होंगे। सभी खिलाड़ियों का पंजीयन होना अनिवार्य है। नए खिलाड़ी के लिए फोटो और जन्म प्रमाण पत्र के साथ शिक्षा के सभी प्रमाण पत्र ओरिजनल ले कर आना अनिवार्य है। उक्त जानकारी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव पद्मेश शर्मा ने दी ।