1 अगस्त से 7 अगस्त तक होगा शिव महापुराण पंडित प्रदीप मिश्रा जी होंगे कथा वाचक छत्तीसगढ़ के तिल्दा में रहेगी शिव भक्तों की धूम ,,

भाटापारा रायपुर भिलाई के बाद विख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी फिर एक बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं 1 अगस्त से 7 अगस्त तक शिव महापुराण इस बार तिल्दा में आयोजित होनी है कथा से पहले कथा स्थल का भूमि पूजन किया गया और कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक घनश्याम अग्रवाल ने जानकारी दी उन्होंने बताया कि 6 एकड़ में जगह आरक्षित की गई है और पार्किंग के लिए अलग जगह बनाया गया है उन्होंने कहा कि यह आयोजन किसी परिवार का नहीं पूरे शहर वासी का है शिव महापुराण समिति के मुख्य प्रवक्ता रमेश रिंकू अग्रवाल जी ने भी बताया आयोजन करता किसी से नगद राशि नहीं ले रहे हैं बाहर से आए हुए श्रोताओं के लिए भोजन आवास निशुल्क व्यवस्था की गई है और उन्होंने कहा कि इस विशालतम कार्यक्रम में एक लाख से अधिक शिवभक्त प्रथम दिन से आएंगे इसकी संख्या प्रतिदिन बढ़ती जाएगी आपको बता दें कि प्रदीप मिश्रा जी की कथा में 100000 से 1000000 तक भीड़ रहती है पूरे देश से कथा उनकी सुनी जाती है और आस्था चैनल में भी लाइव प्रसारण चलती है