चांपा सेवा संस्थान चांपा द्वारा आयोजित रास गरबा डांडिया महोत्सव 17,18,19 अक्टूबर को मंदार वाटिका में , बैठक में आयोजन संबंधी जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर,,,

*सनातन संस्कार में प्रकृति और शक्ति स्वरूपा देवी आराधना की शाश्वत परंपरा है इस श्रृंखला की अहम कड़ी नवरात्रि पूजन है जिसमें हिंदू धर्मावलंबी अपनी संपूर्ण श्रद्धा, भक्ति और सामर्थ्य से आदि शक्ति मां देवी भगवती के श्रीचरणों में अपने मनोभावों को सादर अर्पित करते हैं नवरात्रि की श्रीशोभा रास गरबा डांडिया के माध्यम से मां भगवती को प्रसन्न करते हैं चांपा सेवा संस्थान भी नवरात्रि के पावन अवसर पर मातृ शक्ति को भव्य मंच प्रदान करता है जिसकी आवश्यक रूपरेखा हेतु संस्थान के अध्यक्ष मनोज मित्तल के कोरबा रोड स्थित ध्यान कुंज में बैठक आहुत की गई संयोजक पुरूषोत्तम शर्मा सहित सदस्यों ने सर्वसम्मति से 17,18,19 अक्टूबर को मंदार वाटिका श्री परशुराम जी चौक में प्रदर्शन हेतु तिथि निर्धारित की गई, प्रशिक्षण 5 अक्टूबर से प्रारंभ किया जाएगा, प्रशिक्षण भगवान श्रीपरशुरामजी भवन बीडीएम अस्पताल के पास में होगा डांडिया प्रशिक्षण हेतु विशेषज्ञ प्रशिक्षकों से संपर्क किया गया है, संस्थान सचिव सुनील वनकर ने आयोजन संबधी जानकारी से अवगत करते बताया इस वर्ष डांडिया प्रदर्शन में स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा का भी समावेश रहेगा विशेष रूप से तैयार मंच पर भारतवर्ष की समृद्ध ऐतिहासिक विरासत की आभा दर्शनीय रहेगी संस्थान की महिला विंग की अहम भूमिका रहेगी सहयोगी सदस्य सिद्धनाथ सोनी, रामनारायण मोदी, महावीर सोनी, चंदशेखर पांडे,शिवजी चौधरी,पवन यादव ने आयोजन को शानदार,भव्य और अविस्मरणीय बनाने विशेष विचार , सुझाव प्रदान किये युवा विंग सदस्य सुधांशु धर दीवान,तिलेश केंवट, विपिन देवांगन, देवव्रत देवांगन,युगल मित्तल ने आयोजन की सुरक्षा,पंडाल एवं भोजन व्यवस्था हेतु अपनी टीम की सेवा हेतु सहमति प्रदान की आभार प्रदर्शन महावीर सोनी ने किया!!
