प्रतिभावान ब्राह्मण विद्यार्थियों व दानदाताओं का होगा सम्मान,भगवान परशुराम ब्राह्मण युवा संगठन चांपा करेगा सम्मान समारोह का आयोजन 30 अप्रैल को

चांपा — भगवान परशुराम ब्राह्मण युवा संगठन, चांपा (पंजीयन क्रमांक- क 2074) द्वारा आगामी 30 अप्रैल 2025 को परशुराम जयंती के पावन अवसर पर हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2024 में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले चांपा नगर के ब्राह्मण विद्यार्थियों एवं परशुराम भवन निर्माण में सहयोग देने वाले दानदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
यह कार्यक्रम परशुराम भवन चांपा में अपराह्न 3 बजे से आयोजित किया जाएगा। संगठन के अध्यक्ष पं. पदमेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक विद्यार्थी 25 अप्रैल 2025 तक अपना पंजीयन करवा सकते हैं। पंजीयन हेतु पं. पदमेश शर्मा, पं. पुरुषोत्तम शर्मा, पं. महेन्द्र तिवारी, पं. बसंत चतुर्वेदी व पं. योगेन्द्र तिवारी से संपर्क किया जा सकता है।
उपनयन संस्कार एवं परशुराम जयंती की भव्य तैयारी
संगठन द्वारा 29 एवं 30 अप्रैल को उपनयन संस्कार एवं परशुराम जयंती के विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम धूमधाम से मनाए जाएंगे। इस आयोजन की तैयारी जोरों पर है, जिसमें संगठन के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं।
भोजन व्यवस्था, आवास, टेंट-माईक, उपनयन पूजन, पेयजल, पंजीयन, शोभा यात्रा, महाआरती, मण्डप सजावट आदि की समितियां गठित की गई हैं। महिला समिति चांपा द्वारा मण्डप सजावट एवं आठ ब्राह्मणों के भोजन की जिम्मेदारी संभाली जाएगी।
13 अप्रैल को होगी समीक्षात्मक बैठक
कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा हेतु 13 अप्रैल रविवार को शाम 6 बजे परशुराम भवन चांपा में महिला एवं पुरुष सभी सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है। संगठन ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सौंपे गए दायित्वों को समाज सेवा समझकर पूर्ण जिम्मेदारी से निर्वहन करें।