इंटर स्कूल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट 2024-25 का खिताब जीता ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल जांजगीर ने,,,,

चांपा – छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ रायपुर तथा जिला क्रिकेट एसोसिएशन जांँजगीर चांपा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित लांस नायक शहीद सुधीर पाठक स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता चांपा नगर के हृदय स्थल पर स्थित भालेराव स्टेडियम में खेली गई। पहले टॉस जीतकर ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल जांँजगीर ने निर्धारित 50 ओवर खेलकर 9 विकेट पर 386 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। इस पहली पारी में कई रिकॉर्ड बने। उजैर अंसारी और अर्जुन साहू के मध्य दोहरे शतक साझेदारी का रिकार्ड बना जिसमें 126 गेंदों पर 121 रन (प्रतियोगिता का पहला शतक) का व्यक्तिगत उच्चतम स्कोर का रिकार्ड अर्जुन साहू के नाम रहा तथा उजैर अंसारी ने 76 रनों की पारी खेली, आर्यन श्रीवास्तव ने 34 गेंदों पर 47 का योगदान दिया। पहाड़ जैसे रनों का पीछा करने उतरी लायंस स्कूल चांपा मानसिक दबाव में नजर आई और कोई भी बल्लेबाज साझेदारी करते नजर नहीं आए और पूरी टीम 27.5 ओवर में 128 के कुल स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार फाइनल मैच ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल जांँजगीर जीत गई। मैन ऑफ़ द मैच अर्जुन साहू, बेस्ट बैट्समैन अर्जुन साहू, बेस्ट बॉलर प्रियांशु तथा मैन ऑफ़ द सीरीज अधिष्ठ जायसवाल घोषित किए गए। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि खिलावन साहू पूर्व विधायक विधानसभा सक्ती, अध्यक्षता कुँवर भिवेन्द्र बहादुर सिंह अध्यक्ष जिला क्रिकेट एसोसिएशन जांँजगीर चांपा तथा विशिष्ट अतिथि क्रमशः जय थवाईत नगर पालिका अध्यक्ष चांपा, पुरुषोत्तम शर्मा पार्षद तथा भाजपा जिला महामंत्री जांँजगीर चांपा, राजीव मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार दैनिक भास्कर, संतोष थवाईत भाजपा मंडल अध्यक्ष चांपा, गणेश श्रीवास पार्षद नगर पालिका चांपा, धीरेंद्र वाजपेई डी बी वेंचर चांपा, राजेंद्र तिवारी महामंत्री भाजपा, योगेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष जिला भाजपा, चूड़ामणि राठौर मंडी अध्यक्ष की गरिमामय उपस्थिति में लांस नायक शहीद सुधीर पाठक के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर अतिथियों ने पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ किया। पदाधिकारियों ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से आत्मीय अभिनंदन किया। विनर और रनर सहित सभी श्रेणियों में मंचस्थ अतिथियों के करकमलों से पुरस्कार वितरित किए गए। पद्मेश शर्मा सचिव, सत्यनारायण सोनी कोषाध्यक्ष, संजीय मिश्रा सहसचिव, योगेंद्र तिवारी, राजकुमार सोनी, शेखर देवांगन कार्यकारिणी सदस्य सहित सपोर्टिव टीम कृष्ण कुमार यादव, मकसूद मोहम्मद, विजय थवाईत, अनिल नेताम, अनुराग चंद्रा, गणेश राजपूत, इसरार अहमद, शिवानंद साहू, विकास सिंह, संजय महंत, प्रियांशु गुप्ता, दीपक सर, मिर्जा इलियास बेग, शिवेश खुल्लर,ओम प्रकाश शर्मा, आकाश साहू, प्रकाश, संजय, रविंद्र बंजारे, राजेश राठौर एवं साथियों ने विभिन्न दायित्वों के साथ अपने-अपने कर्तव्य का निर्वहन कर प्रतियोगिता को सफल बनाया।