चांपा दशहरा उत्सव में पुतला दहन रहेगा आकर्षण का केंद्र,इस बार रावण, कुम्भकरण,और मेघनाथ का होगा पुतला दहन , तैयारी शुरू


चांपा ,प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी चांपा के भालेराव मैदान में दशहरा उत्सव की तैयारी प्रारंभ हो गई है। चांपा दशहरा उत्सव समिति द्वारा इंडोर हाल में प्रथम बैठक आयोजित किया गया। जिसमें नगर के उत्साही युवाओं द्वारा सुझाव आमंत्रित कर उत्सव की तैयारी प्रारंभ कर दिया गया है। इस वर्ष रावण के पुतला सहित कुंभकरण एवं मेंघनाथ का भी पुतला बनाया जावेगा, इस वर्ष रावण पुतला दहन रहेगा आकर्षण का केंद्र विशेष आकर्षक आतिशबाजी एवं आधुनिक तरीके से किया जावेगा सभी पुतलों का बारी बारी दहन। समिति ने आग्रह किया है नगर के इस उत्सव को और भी भव्य बनाने समिति के पास आपके सुझाव आमंत्रित हैं।
दशहरा ( विजयादशमी ) हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। अश्विन (क्वार) मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को इसका आयोजन होता है। भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध किया था तथा देवी दुर्गा ने नौ रात्रि एवं दस दिन के युद्ध के उपरान्त महिषासुर पर विजय प्राप्त की थी। इसे असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है ।