धार्मिक
जय मां वैष्णो देवी यात्रा सेवा समिति, चांपा का कार्यालय उदघाटन 13 अक्टूबर 2025 को आस्था और सेवा का होगा संगम ,चलेगी अमित नेवर के याद में अमित स्पेशल ट्रेन

जय मां वैष्णो देवी यात्रा सेवा समिति, चांपा वर्ष 2007 से निरंतर श्रद्धालुओं के लिए अद्भुत धार्मिक यात्राओं का सफल आयोजन करते आ रही है। समिति का उद्देश्य समाज में भक्ति, एकता और सेवा की भावना को सशक्त बनाना है।
इस वर्ष की यात्रा विशेष रूप से समिति के प्रमुख सदस्य अमित नेवर को समर्पित रहेगी।
“अमित एक्सप्रेस” 13 नवंबर 2025
इस अद्भुत यात्रा में शामिल रहेंगे –
मां वैष्णो देवी यात्रा
अयोध्या धाम दर्शन
मथुरा-वृंदावन की भक्ति यात्रा
हरिद्वार गंगा आरती का होगा दिव्य अनुभव
समिति के सदस्य पवन यादव ने बताया कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टिकट वितरण होगा ।लगभग 1000 यात्री इस ट्रेन में अपनी सुगम यात्रा कर सकते है।





