होली पर्व को लेकर चांपा थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक


होलिका दहन को लेकर हुड़दंगियों पर पुलिस की रहेगी पैनी निगाह- थाना प्रभारी नरेश पटेल चांपा
आपसी भाईचारा के साथ होली पर्व को सौहार्द के साथ मनाएं- एसडीएम राजस्व नीर ननदेहा
चांपा : होली पर्व को लेकर चांपा थाना परिसर में में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से होली महापर्व पर विधि-व्यवस्था को लेकर बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्ध लोगों सेविचार विमर्श किया गया। शांति व्यवस्था बनाए रखने और सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली पर्व मनाए जाने पर चर्चा किया गया। बैठक में थाना क्षेत्र में होली के मौके पर होने वाले होलिका दहन को लेकर हुड़दंगियों पर पैनी निगाह रखने को लेकर भी बल दिया गया।
चांपा एसडीओपी ने कहा कि आपसी भाईचारा के साथ होली पर्व मनाएं। होली रंगों का त्योहार है, इसे हम सबको हर्षोल्लाह एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाना है। उन्होंने कहा कि सुरक्षित होली खेले केमिकल युक्त रंगों का इस्तेमाल न करें। उन्होंने सभी को संदेश दिया कि सभी आपसी भाईचारा के साथ होली पर्व को सौहार्द के साथ मनाएं।
बैठक में मौजूद लोगों से थाना प्रभारी ने पुन: अपील किया कि सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए। हुड़दंग करने वालों एवं शांति भंग कर अव्यवस्था फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की सूचना पुलिस को देने का अनुरोध किया। इस अवसर पर चांपा नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत सहित नगर के प्रबुद्ध नागरिक एवम् नगर के प्रत्रकार बंधु उपस्थित रहें।