चाम्पा जांजगीर

रक्षा बंधन पर जांजगीर चांपा पुलिस की अभिनव पहल ”एक हेलमेट भाई के नाम” आपरेशन उपहार

जांजगीर चांपा – सड़क दुर्घटनाओं में होने वाले मानव जीवन की संभावित क्षति के बचाव को दृष्टिगत रखते हुए ”ऑपरेशन उपहार” के तहत आगामी 08 अगस्त को पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिले के सभी थाना चौकियों क्षेत्र में निःशुल्क 1000 हेलमेट वितरण दोपहिया वाहन चालको को किया जाएगा इस ऑपरेशन का उद्देश्य परस्पर एक दूसरे को हेलमेट का उपहार देकर उसके जीवनभर की उपयोगी चीज़ को देना है…. जैसा कि किसी के जन्मदिन, विवाह, एनिवर्सरी, सामाजिक कार्यक्रम आदि अवसरो पर ऐसे उपहार दिए जाए तो जन जागरुकता की दिशा मे एक महत्वपूर्ण कदम होगा.. परस्पर हेलमेट पहनने को प्रेरित कर यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक करना इस अभियान का उद्देश्य है..

  • इसी क्रम में जिले में ”आपरेशन उपहार” का शुभारंभ किया किया है, जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री उदयन बेहार के नेतृत्व में जांजगीर पुलिस द्वारा दिनांक 08.08.2025 को जिले के थाना चौकी क्षेत्रांतर्गत निःशुल्क हेलमेट बांटने का कार्यक्रम रखा गया है।

कार्यक्रम का उद्देश्य: हेलमेट पहनकर मोटर सायकल चलाने के लिए जागरूक करना, सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम करना, यातायात नियमों के पालन को बढ़ावा देना, और लोगों को सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए प्रेरित करना।

वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने और नाबालिग बच्चों को वाहन न देने की अपील।आपरेशन उपहार” के तहत जिले के विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता, संगठन, व्यापारीगण, व्यावसायिक व औद्योगिक संगठन एवं जन सहयोग से हेलमेट जांजगीर पुलिस को हेलमेट प्रदाय किया गया है। उक्त हेलमेट को पुलिस द्वारा दोपहिया चालकों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करते हुए वितरण किया जा रहा है।

रक्षा बंधन पर जांजगीर चांपा पुलिस की अभिनव पहल ''एक हेलमेट भाई के नाम'' आपरेशन उपहार Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button