चाम्पा जांजगीर
जांजगीर _चांपा जिले के पुलिस अधिक्षक विजय अग्रवाल को मातृ शोक,,

रायपुर शंकरनगर निवासी श्रीमती लक्ष्मीबाई अग्रवाल धर्मपत्नी स्व. दाऊ आनंद कुमार अग्रवाल (किसान नेता) नगपुरा वाले का आज निधन हो गया है।अंतिम यात्रा आज़ दिनांक 6 मई को निज निवास शंकरनगर से सुबह10.30 बजे महादेव घाट जाएगी जहाँ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। स्व. श्रीमती लक्ष्मीबाई अग्रवाल, डॉ अजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक जांजगीर – चांपा विजय अग्रवाल एवं संजय अग्रवाल की माता जी थी।