कुसमुंडा एसइसीएल के मुख्यल में महिलाओं ने अर्धनग्न हो किया प्रदर्शन

कोरबा – जिले के कुसमुंडा स्थित एसईसीएल (SECL) के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में कल उस समय तनाव का माहौल बन गया जब बड़ी संख्या में भू-विस्थापित महिलाओं ने कार्यालय के अंदर पहुंचकर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारी महिलाओं का आरोप है कि उनकी ज़मीन पहले एसईसीएल द्वारा अधिग्रहित कर ली गई थी, लेकिन अब तक उन्हें रोजगार नहीं दिया गया है। उन्होंने बताया कि पहले भी उन्होंने खदान में कई बार प्रदर्शन और हड़ताल की थी, जिसके जवाब में कंपनी प्रबंधन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए महिलाओं और बच्चों सहित लगभग अनेक
लोगों को जेल भिजवा दिया था।अब इन भू-विस्थापितों ने खदान छोड़कर सीधे मुख्य कार्यालय का कामकाज ठप कर दिया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं, तब तक वे कार्यालय परिसर में ही धरना प्रदर्शन करेंगी
सामाजिक कार्यकर्ता गणपत शर्मा ने उक्त मांग को जायज बताते हुए त्वरित न्याय दिलाने की मांग की और अगर न्याय नहीं मिलता है तो उग्र आंदोलन जन सहयोग और पीड़ितों द्वारा किया जाएगा