भुत पूर्व सैनिक कल्याण संघ ने क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों से की अपिल,,11,11,111रक्षा बंधन देश के सैनिकों तक पहुंचाने रखा है लक्ष्य,चांपा सेवा संस्थान महिला विंग की रहेगी की विशेष सहभागिता,,,

चांपा सेवा संस्थान द्वारा भूतपूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के पहल पर सहभागिता
मेरा संकल्प यह रक्षाबंधन सैनिकों के साथ
सीमा पर मेरे भाई देश की सुरक्षा पर खाली हाथ तैनात हैं, मेरी जवाबदारी है उन सुनें कलाईयों पर मेरा रक्षासुत्र उनके कलाईयों पर सजें, और मेरी शुभकामना उनकी रक्षा मेरे इष्ट देव रक्षा करें, इन भावनाओं के साथ मैं अपने कर्तव्य का पालन करते हुए इस महाभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करूं।
11 अगस्त को 11,11,111 नग रक्षाबंधन सीमा पर तैनात हमारे देश के सैनिकों को सैनिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से उन तक पहुंचाने का अभियान चांपा सेवा संस्थान महिला विंग ने संकल्प लिया है
हमें
करना क्या है:-
(1) एक लिफाफा में अपना नाम पुरा पता लिखकर अन्दर एक छोटा सा संदेश लिखना है।
(2) उस लिफाफा में रक्षासुत्र/रक्षाबंधन (धागा वाला) 11 नग डालना है।
(3) दीर्घायु का प्रतीक सिंदूर 11 चुटकी एवं 11 चुटकी तुलसी चौरा की मिट्टी या घर का मिट्टी किसी कागज में भरना है।
तीनों कालम को पुरा करके उस लिफाफा में भरके चिपका कर चांपा सेवा संस्थान के किसी भी सदस्य को देंवे
चांपा सेवा संस्थान महिला विंग परिवार चांपा ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया है और आम जनों से भी अपील की है।उक्त जानकारी चांपा सेवा संस्थान के संयोजक पुरुषोत्तम शर्मा ने दी है।
