अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार, जांजगीर पुलिस की कार्यवाही,,आरोपी नोहर नाथ उम्र 50 वर्ष निवासी लछनपुर कई बार पकड़ा चुका है आरोपी थाना प्रभारी अशोक वैष्णव की सजगता हुई कार्यवाही ,,

आरोपी के कब्जे से बरामद कुल 270 लीटर कच्ची महुवा शराब
आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
,,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 29/07/23 को जरिए मुखबिर सूचना मिला की ग्राम लच्छनपुर में एक व्यक्ति काफी मात्रा में कच्ची महुवा शराब बिक्री हेतु अपने कब्जे में रखा हुआ है मुखबीर सूचना पर मौके पर घेराबंदी कर आरोपी नोहर नाथ उम्र 50 वर्ष निवासी लछनपुर को पकडे जिसके कब्जे से 15—15 लीटर वाले 18 नग प्लास्टिक के डिब्बो में भरा कुल 270 लीटर कच्ची महुवा शराब कीमती ₹ 27,000 /को बरामद किया गया है।

आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2)आबकारी एक्ट के तहत अपराध घटित करना पाए जाने से थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 510/ 23 कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया जाकर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी जांजगीर, प्रधान आर. अवधेश तिवारी, आरक्षक ओम प्रकाश कुर्रे, शिवराय सागर, म.आर. रेणु मेश्राम का सराहनीय योगदान रहा।