चांपा थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार की सजगता से हो रहे हैं बहुत कार्यवाही बुलेट के शौकीन ही निकले बुलेट चोर ,,,पढ़े पूरी खबर,,,

दिनांक 08/06/2023
चोरी का मोटर सायकल बेचने के फिराक में घूमने वाले 05 आरोपियों को चांपा पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी 01.निहाल कोलोसिया उम्र 21 साल निवासी सरकंडा 02. अनिल उर्फ राजा उम्र 22 साल निवासी नवागांव थाना सीपत 03 दीपक वैष्णव उम्र 21 साल निवासी मोहरा थाना सीपत 04 निखिल मेहरोलिया उम्र 19 साल निवासी बंधवापारा सरकंडा बिलासपुर 05 रशीद खान उम्र 34 साल वार्ड न 13 मनेंद्रगढ़।
चोरी किए जप्त बुलेट 03 नग (1) काले रंग का बुलेट जिसमे cg 10 ए लिखा है (02) काले रंग का बुलेट सीजी 15 UD 7568 (3) लाल रंग का बुलेट सोल्ड। एवम घटना में उपयोग किए पल्सर, वा स्कूटी जुमला कीमती 7,70,000/ रुपया
आरोपियों के विरुद्ध धारा 41, (1) (4) crpc एवम 379, 411, 34 ipc के तहत की गई कार्यवाहीमामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 07,06,2023 को चांपा में गश्त पेट्रोलिंग संदिग्ध चेकिंग दौरान एक पल्सर मोटर सायकल में एवं एक बुलेट में दो दो व्यक्ति सवार संदिग्ध स्थिति में रेलवे स्टेशन चांपा के पास मिले जिनसे पूछताछ करने पर बुलेट मोटर सायकल को चोरी का होना जिसे बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाशना एवं अन्य वाहन की चोरी करने के फिराक में घूमना बताएं। आरोपी 01.निहाल कोलोसिया उम्र 21 साल निवासी सरकंडा 02. अनिल उर्फ राजा उम्र 22 साल निवासी नवागांव थाना सीपत 03 दीपक वैष्णव उम्र 21 साल निवासी मोहरा थाना सीपत 04 निखिल मेहरोलिया उम्र 19 साल निवासी बंधवापारा सरकंडा बिलासपुर 05 रशीद खान उम्र 34 साल वार्ड न 13 मनेंद्रगढ़ के कब्जे से चोरी का 03 नग बुलेट एवम घटना में उपयोग किए पल्सर, स्कूटी को विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। एवम आरोपियों को दिनांक 08,06,2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरी सुरेश ध्रुव, asi रामप्रसाद बघेल, बेलसज्जर लकड़ा,प्रधान आर राजकुमार चंद्रा, मनोज तिग्गा एवम थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
