चाम्पा जांजगीर

ड्रिंक एंड ड्राइव के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा  विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में जिले में सख्त कार्रवाई बीते 3 दिवस में हुई ताबड़ तोड़ कार्यवाही ।यातायात विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बिहार हे जिले में शक्रिय

जांजगीर चांपा  दिनांक 20.08.25

तिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री उदयन बेहार के नेतृत्व में जिले में विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की गई जिसमें बीते 03 दिवस में अलग अलग जगहों से 24 शराबी वाहन चालकों को पकड़ा

इसके अतिरिक्त सघन वाहन चेकिंग के दौरान तेज गति (ओवरस्पीडिंग) से वाहन चलाने, बिना हेलमेट के मोटर सायकल चलाने, बिना सीट बेल्ट लगाए चारपहिया वाहन चलाने, माल वाहक वाहन में सवारी बैठाकर चलाने वाले एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर इस प्रकार कुल 319 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही कर समन शुल्क लिया गया है।

मालवाहक गाड़ियों में सवारी बैठाकर ले जाने वाले एवं तेज गति (ओवरस्पीडिंग) वाहन चालकों एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही की जा रही है।

शराबी वाहन चालकों के वाहनों को जप्त कर उनके विरूद्ध धारा 185 मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है, जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा(IPS) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री उदयन बेहार के नेतृत्व में यातायात पुलिस जांजगीर चांपा द्वारा जिले में सड़क दुर्घटना में कमी लाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार मोटर वाहन के तहत कार्यवाही की जा रही है।

ड्रिंक एंड ड्राइव के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा  विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में जिले में सख्त कार्रवाई बीते 3 दिवस में हुई ताबड़ तोड़ कार्यवाही ।यातायात विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बिहार हे जिले में शक्रिय Console Corptech

यातायात जांजगीर पुलिस की अपील

  1. शराब के नशे में वाहन न चालांए।
  2. तेज गति से वाहन न चलाएं।
  3. हेलमेड पहन कर मोटर सायकल चलाए
  4. मोटर सायकल में ट्रिपल सवारी न करे।
  5. माल वाहक वाहन, ट्रैक्टर, पिकअप या अन्य माल वाहक वाहन में सवारी न बैठाए
  6. रात्रि यात्रा में विशेष सतर्कता बरते
  7. नींद या नशे की स्थिति में वाहन चलाने पर सख्त प्रतिबंध।
  8. यातायात नियमों का कड़ाई से पालन
  9. नाबलिकों को वाहन नहीं चलाने देवे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button